किसी भी स्पष्ट कारण के अभाव में जब मेरा कॉलेज जाने वाला बेटा डिप्रेशन में चला गया तो मुझे बहुत दुःख हुआ। मैं चूर-चूर हो गई थी। हमने कई विशेषज्ञों की राय ली और फिर मुझे गुरुजी की याद आई जिनके बारे में मैंने अपनी बेटी से सुना था। मेरी बेटी की एक सहेली का परिवार गुरुजी के पास जाते थे। उस सहेली की माँ हमारा गुरुजी से परिचय कराने के लिए मान गईं। उन्होनें हमें बार-बार यह आश्वासन दिया की सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा और मेरे बेटे का एक साल व्यर्थ भी नहीं जाएगा; गुरुजी सब ठीक कर देंगे। मैं तो अपने बेटे को स्वस्थ्य देखना चाहती थी, कॉलेज में एक साल का नुकसान होना उस वक्त हमारे लिए मायने नहीं रखता था।
जब हमनें गुरुजी के पहली बार दर्शन किये तो वे बहुत दयालु और ध्यान रखने वाले प्रतीत हुए। जब उन्होंने कहा की सब ठीक हो जाएगा तो मैं निश्चिन्त हो गई। गुरुजी की कृपा से मेरे बेटे की हालत में धीरे-धीरे लेकिन नियमित रूप से सुधार होना शुरू हुआ। चिकित्सकों की सलाह के विरूद्ध मेरे बेटे ने निर्धारित समय पर अपनी आधी परीक्षाएँ दीं। उसके कॉलेज के अधिकारियों ने उसे एक महीने के बाद शेष परीक्षाएँ देने की आज्ञा भी दे दी। फलस्वरूप वह सब में अच्छे नंबर लेकर पास हुआ।
परमात्मा और गुरुजी की कृपा से मेरा बेटा एक महीने में पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गया। अब वह खुशी-खुशी होस्टल में रह रहा है और अपनी पढ़ाई कर रहा है। उसकी डिप्रेशन की अवस्था अब एक बुरे सपने की तरह लगती है।
गुरुजी से मिलने के बाद मुझे लगता है की मेरे पूरे परिवार को गुरुजी का आशीर्वाद मिला है और हम बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं। मैं गुरुजी की कृपा के लिए सदा ही कृतज्ञ रहूँगी। वह वास्तव में इश्वर के दूत हैं।
एक भक्त
जुलाई 2007